Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 14 Nov 2021 8:00 am IST


उत्तराखंड में होगा नए जिलों का गठन! जानिए क्या बोले CM पुष्कर सिंह धामी


चुनाव करीब आते ही एक बार फिर नए जिलों के गठन (Uttarakhand new district formation) का मुद्दा गरमाने लगा है। कुछ दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आने पर नए जिलों के गठन का वादा किया था। अब इसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी बात रखी है। नए जिलों के गठन पर अपना रुख साफ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार को इस संबंध में पूर्व में गठित आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है। आयोग की यह रिपोर्ट के मिलने के बाद ही प्रदेश में नये जिलों के गठन के संबंध में आगे फैसला लिया जाएगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां स्वागत समारोह के बाद बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से जिस भी विकास योजना का शिलान्यास किया जा रहा है, उसे समयबद्ध तरीके से पूरा भी किया जाएगा। यह बात एकदम तय है।