Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Jun 2022 4:02 pm IST


उपचुनाव में सभासद पद पर दलीप को मिली विजय


पौड़ी: नगर पालिका परिषद पौड़ी के वार्ड संख्या-11 पर हुए उपचुनाव में सभासद पद पर दलीप विजयी हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजयपाल सिंह को 284 मतों के अंतर से हराया। आरओ व तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने परिणाम घोषित करते हुए नवनिर्वाचित सभासद को प्रमाण पत्र प्रदान किया।मंगलवार को तहसील परिसर पौड़ी में नगर पालिका पौड़ी के वार्ड-11 से सभासद पर हुए मतदान की मतगणना शुरु हुई। सभासद पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। सीट पर पंजीकृत 2412 मतदाताओं के सापेक्ष 633 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था। आरओ सुशीला कोठियाल ने बताया कि वार्ड-11 से सभासद पद के उपचुनाव में प्रत्याशी दलीप को 399 मत प्राप्त हुए। उनके निकटत्तम प्रतिद्वंदी अजयपाल सिंह ने 115 मत हासिल किए। जबकि तीसरे प्रत्याशी गौरव कुमार को 112 मत मिले। उन्होंने बताया कि दलीप 284 मतों से विजयी घोषित किए गए। कोठियाल ने बताया मतदान में 2 मत नोटा को मिले। जबकि 5 मत निरस्त हुए। उधर नवनिर्वाचित सभासद दलीप ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर ठोस प्रयास किए जाएंगे।