Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Mar 2023 5:38 pm IST


WhatsApp ला रहा ये शानदार फीचर, आसान हो जाएगी Contact Searching


वॉट्सएप का इस्तेमाल आमतौर हर कोई करता है। वहीं कंपनी भी यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए  कई नए फीचर्स लेकर आती है। इस साल भी कंपनी कई धमाकेदार फीचर्स लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि वॉट्सएप एंड्रॉइड और आईओएस पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया फीचर शुरू कर रहा है जो यूजर्स को उन ग्रुप्स की लिस्ट देखने की इजाजत देगा, जो उनके द्वारा खोजे जा रहे संपर्क के समान हैं।

WhatsApp Groups In Common Section

Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, सर्च बार में कॉन्टैक्ट्स को सर्च करने पर बीटा यूजर्स को एक नया 'ग्रुप्स इन कॉमन' सेक्शन नजर आएगा। नया फीचर यूजर्स को सर्च बार में कॉन्टैक्ट्स सर्च करने की अधिक सुविधा देगा। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वर्तमान में कुछ परीक्षकों के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में और अधिक यूजर्स के लिए शुरू होने के आसार हैं।
यह फीचर वॉट्सएप डेस्कटॉप पर शुरू किए गए फीचर के जैसा ही है, जो यूजर्स को उन ग्रुप्स को देखने की इजाजत देता है जो उनके संपर्कों के साथ सामान्य रूप से समूहों की सूची देखने के लिए उनकी चैट जानकारी को खोले बिना ही देता है।