Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jan 2022 4:47 pm IST


पर्वतीय किसानों के उत्पादों को बाजार मुहैया कराएगा पंत विवि


पहाड़ों में कृषि जोत छोटी और बिखरी होने के साथ ही उनके उत्पाद को उचित बाजार नहीं मिलने से किसानों की माली हालत अच्छी नहीं है, लेकिन अब जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय ने उनकी इस समस्या के निदान के लिए बंगलूरू मूल के कृषि स्टार्टअप ‘फार्मस’ के साथ अनुबंध किया है। विवि से विकसित उन्नत बीजों और अन्य कृषि निवेश के साथ उत्तराखंड के कृषकों, लघु उद्यमियों के कृषि संबंधी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराएगी। मंगलवार को विवि और बंगलूरू मूल के कृषि स्टार्टअप ‘फार्मस’ के साथ एमओयू (समझौता) पर हस्ताक्षर हुए। इसमें विवि से विकसित उन्नत बीज और अन्य कृषि निवेश के साथ उत्तराखड के कृषकों, लघु उद्यमियों के कृषि उत्पादों का विपणन किया जाएगा। इससे कृषकों की आजीविका में सुधार व आर्थिक प्रगति के साथ राज्य के कृषकों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगी।