युवा किसानों ने जगह-जगह बैठकों का आयोजन कर एथेनॉल प्लांट बाजपुर क्षेत्र में ही लगाने की मांग की है। शनिवार को गांव बेरिया दौलत, रोशनपुर, महोली जंगल, जनता फार्म में आयोजित नुक्कड़ बैठकों में किसानों ने एक स्वर में कहा कि चीनी मिल की भूमि पर सरकार की ओर से एथेनॉल प्लांट लगाने को मंजूरी दी है। चीनी मिल की रामपुर रोड स्थित भूमि पर प्लांट लगाने का विरोध किया गया है।