Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Mar 2023 4:00 pm IST


G 20 बैठक की तैयारियों का जायजा लेने पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर


इस बार भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है. जिसको लेकर देश के कई हिस्सों में जी 20 बैठकें आयोजित की जा रही हैं. वहीं, उत्तराखंड के ऋषिकेश, हल्द्वानी और रामनगर में भी जी 20 बैठक है. रामनगर में होने वाली जी 20 बैठक की तैयारियों का जायजा लेने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने जनपद के अधिकारियों संग बस में बैठकर सड़क का जायजा लिया. इस दौरान दीपक रावत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.रामनगर में जी 20 की प्रस्तावित बैठक को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने पहले पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. जिसके बाद वह अधिकारियों संग बस में पंतनगर एयरपोर्ट से रुद्रपुर तक काफिले के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आपस में तालमेल करते हुए समय से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.