पौड़ी: विधायक राजकुमार पोरी ने कल्जीखाल ब्लॉक के नलई गांव के तीन अनाथ बच्चों की हर माह मदद के लिए हाथ बढ़ाये हैं. विधायक की पहल की सराहना हो रही है. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने भी इन बच्चों को वात्सल्य योजना से लाभान्वित किये जाने को लेकर विभाग को निर्देश जारी किये हैं.नलई गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कोमल सिंह ने विधायक कार्यालय पहुंचकर इन अनाथ बच्चों के लिए मदद की गुहार लगाई. कहा कि नलई गांव के एक परिवार के ही तीन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है. जिससे इन बच्चों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. बताया कि नलई निवासी 20 साल की दिव्या, 16 साल के आयुष व 12 साल की दिशा करीब 1 साल पहले अनाथ हो गए हैं. बच्चों के माता-पिता नहीं होने के चलते दादी ही इनका भरण पोषण कर रही हैं. बूढ़ी दादी के समक्ष भी बच्चों के भरण पोषण को लेकर आये दिन समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं.इस पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी का दिल पसीज गया. उन्होंने इन बच्चों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. विधायक ने हर महीने 5 हजार की धनराशि इन बच्चों के भरण पोषण के लिए देने की बात कही.