बागेश्वर। नगर के चौरासी क्षेत्र में रहने वाले नेपाल मूल का युवक रविवार की रात फंदे पर लटका मिला। अस्पताल ले जाने से पहले उसकी मौत हो गई थी। रविवार की रात करीब 10 बजे कोतवाली पुलिस को युवक की मौत होने की सूचना मिली। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के अनुसार नेपाल मूल का भीम बहादुर (19) पुत्र प्रेम सिंह परिवार के साथ नगर के चौरासी में रहता था। रविवार को उसकी रिश्तेदारी में जनेऊ संस्कार था। रात को वह खाना खाकर घर चला गया था। परिजनों ने रात में उसे लिंटर के सरिया में फंदे पर लटका हुआ देखा। परिवारजनों ने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। अस्पताल लेकर आए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि मामले में किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है। प्रकरण की जांच की जा रही है। युवक के फंदे पर लटकने के कारणों का पता नहीं चला है।