DevBhoomi Insider Desk • Sat, 15 Jan 2022 11:00 pm IST
डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. पुलिस विभाग में डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी पिछले डेढ़ माह में कोविड-पॉजिटिव पाए गए हैं. यह रिपोर्ट 1 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक की है. हालांकि चिकित्सा उपचार के बाद वर्तमान समय में इनमें से 170 पुलिसकर्मी ही कोविड पॉजिटिव हैं. राज्य में तेजी से बढ़ती तीसरे लहर और संक्रमण में पुलिसकर्मी भी लगातार वायरस की चपेट में एक बार फिर से आ रहे हैं.