उत्तरकाशी-जिले में जंगल की आग नियंत्रित करने के लिए नोडल अधिकारी एपीसीसीएफ (अतिरिक्त प्रमुख वन संरक्षक) रंजन कुमार मिश्र ने वन पंचायत सरपंचों के साथ बैठक कर आग के कारणों की जानकारी जुटाई। उन्होंने वनों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों के साथ बच्चों को जागरूकता कार्यक्रम में शामिल करने की बात कही। जिले के चार दिवसीस दौरे पर धरासू चिन्यालीसौड़ पहुंचे नोडल अधिकारी एपीसीसीएफ मिश्र ने कहा कि वन पंचायत सरपंचों को वनों में आग लगाने वालों के नाम विभाग को देने की अपील की। ताकि शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि वह जिले के उत्तरकाशी, बड़कोट, टौंस, गोविंद पशु विहार में आग की रोकथाम से जुड़े फ्रंटलाइन स्टाफ के साथ बैठक कर जमीनी दिक्कतों को समझने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर डीएफओ दीपचंद आर्य, आरबी सिंह, आरएन श्रीवास्तव, बाबूलाल, बीबी शर्मा, रेंजर एनएस रावत, मुकेश रतूड़ी, सफारी लाल मौजूद रहे।