Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 5:43 pm IST

अपराध

चिकित्सक और व्यवसायी साइबर ठगी का शिकार, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


देहरादून : साइबर ठगों ने व्यवसायी व चिकित्सक से तीन लाख, 81 हजार रुपये ठग लिए। शहर कोतवाली व पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजा रोड निवासी देविका गुप्ता ने बताया कि उनके पिता नवीन गुप्ता की राजा रोड पर भवन निर्माण सामग्री की दुकान है। 28 जनवरी को पिता को एक व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने कुछ निर्माण सामग्री भेजने के लिए कहा और पेमेंट करने के लिए गूगल पे नंबर मांगा। साथ ही क्यूआर स्कैन करने के लिए कहा। जैसे ही पिता ने क्यूआर कोड स्कैन किया, उनके खाते से दो लाख 38 हजार रुपये उड़ गए। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह एसजीआरआर के हास्टल में रहने वाली चिकित्सक परनीका ने बताया कि 31 जनवरी को एक फोन आया। कहा कि वह फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर से सौरभ कुमार बोल रहा है। आपके नाम का एक पार्सल आया है। इस पर उन्होंने कहा कि पार्सल गेट पर पकड़ा दो। तो आनलाइन पेमेंट के लिए अज्ञात व्यक्ति ने क्विक शेयर नाम का एप डाउनलोड कराया और रजिस्ट्रेशन के लिए दो रुपये ट्रांजेक्शन करने को कहा। ट्रांजेक्शन करते ही उनके खाते से एक लाख 43 हजार रुपये निकल गए।