नगर के एटीएम में नगदी मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। सोमवार को अवकाश के बाद बैंक खुलने पर अधिकतर एटीएम में नगदी डाली गई। सिमलगैर स्थित एसबीआई बैंक में सुबह से ही लोग नगदी के लिए लाइन लगाकर खड़े नजर आए। बीते रोज साप्ताहिक अवकाश के कारण अधिकतर एटीएम नगदी के अभाव में शोपीस बने हुए थे। इससे लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही थी। लोगों ने बैंकों से त्योहारी सीजन में अवकाश के दौरान भी नगदी पर्याप्त मात्रा में रखने को कहा है।