टोंड और फिट बॉडी पाने के लिए लोग कभी डाइटिंग तो कभी घंटो जिम में एक्सरसाइज करके पसीना बहाते हैं। बावजूद इसके मनचाहा रिजल्ट मिले इसकी कोई पक्की गारंटी नहीं होती है। ऐसे में अपनी वेट लॉस जर्नी के दौरान अधिकांश लोग चिया सीड्स (Chia Seeds) और तुलसी के बीज का सेवन करते हैं। ये दोनों ही बीज बेहद पौष्टिक होने के साथ अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाने जाते हैं। चिया और तुलसी सीड्स इम्युनिटी को बढ़ाकर वजन कंट्रोल (Weight Controll) करने में मदद करते हैं। लेकिन सवाल अगर किया जाए कि वजन कम करने में चिया ज्यादा बेहतर है या फिर तुलसी सीड्स तो इसका जवाब क्या होगा। आइए जानते हैं।-
चिया और तुलसी सीड्स में क्या है अंतर?- आपको बता दें कि तुलसी के बीज (Basil Seeds) काले, छोटे और गोल होते हैं। वहीं दूसरी ओर चिया बीज (Chia Seeds) आकार में थोड़े बड़े, अधिक अंडाकार होते हैं और यह कई रंगों में आता है।
चिया सीड्स vs तुलसी के बीज-चिया सीड्स और तुलसी के बीजों में लगभग समान पोषक तत्व पाए जाते हैं। चिया के बीज औऱ तुलसी के बीज दोनों ही स्वास्थ्य ही दृष्टि से लाभकारी होते हैं। दोनों में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिससे पेट भरे होने का अहसास होता है। इसलिए माना जाता है कि इन दोनों से ही वजन कम होता है। हालांकि, स्टडी में पाया गया है कि चिया सीड्स वजन घटाने के लिए काफी फायदेमंद है। जबकि तुलसी सीड्स के फायदे पर कुछ सीमित स्टडी ही मौजूद है।