उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। अज्ञात हत्यारों ने ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में ग्राम अजीतपुर के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति गंगाराम की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक की पत्नी शांति देवी दो बार क्षेत्र पंचायत सदस्य रही हैं। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने खनन कार्य की मुखबिरी के शक में बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने एक्सरे में गोली आने की बात से इंकार किया है।