DevBhoomi Insider Desk • Fri, 8 Oct 2021 6:19 pm IST
अपराध
रंगदारी आरोपी कलीम पुलिस की हिरासत में
जेल से रंगदारी वसूली और उत्तराखंड में अपराधियों का संगठित बदमाशों का गिरोह चला रहे हरिद्वार के कुख्यात गैंगस्टर कलीम को पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर ले लिया गया है। जेल के भीतर तक फिरौती की रकम, मोबाइल व चरस पहुंचाने में मदद देने वाले जिला कारागार के ड्राइवर को भी पीसीआर पर लिया गया है। अदालत से पीसीआर की अनुमति मिलते ही सुबह गैंगस्टर कलीम समेत तीनों को कड़ी सुरक्षा में चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां तीनों का मेडिकल कराया जा रहा है। हत्या व फिरौती के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर कलीम व साथी कैदी महिपाल तथा कारागार के ड्राइवर ललित मोहन भट्ट को बीते रोज पुलिस ने उन्हें न्यायालय में तलब कराया था। साथ ही पीसीआर पर लेने के लिए आवेदन किया था। इधर 48 घंटे की पीसीआर की अनुमति मिलते ही शुक्रवार की सुबह करीब10 बजे विवेचना अधिकारी कोतवाल अरुण कुमार पुलिस कर्मियों केक साथ जिला जेल पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गैंगस्र कलीम, हत्यारोपित कैदी महिपाल व मददगार ड्राइवर ललित मोहन को वाहन से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। तीनों का मेडिकल के बाद पुलिस पूछताछ शुरू कर देगी।