Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jan 2022 10:54 am IST


आज कई जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही बारिश और बर्फबारी की दौरा शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज 22 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. बारिश और बर्फबारी के साथ ही उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में आ गया है. बर्फीली हवाएं पहाड़ से लेकर मैदान तक कंपकंपी छुड़ा रही हैं. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी का दौरा जारी रहेगा. इस दौरान देहरादून समेत कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है.