Read in App


• Wed, 30 Oct 2024 1:48 pm IST


घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, 11 लोग झुलसे


बागेश्वर : गरुड़ विकासखंड के देवनाई रणकुड़ी गांव में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 11 लोग झुलस गए। आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने आपसी रंजिश में नशे में धुत होकर इस घर में आग लगाई है। सभी घायलों को सीएचसी बैजनाथ ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद 10 को बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, देर रात कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।जानकारी के मुताबिक गरुड़ ब्लॉक के देवनाई रणकुड़ी गांव में मंगलवार देर रात नारायण गिरि के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर बैजनाथ थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी भी आ गए। सभी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया। घटनास्थल राजस्व पुलिस क्षेत्र का है, लेकिन राजस्व पुलिस का कोई भी कर्मी खबर लिखी जाने तक मौके पर नहीं पहुंचा था।मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र कीर्ति ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य का सीएचसी बैजनाथ में इलाज चल रहा है।