Read in App


• Sat, 10 Jul 2021 7:51 am IST


डेढ़ लाख की वसूली के निर्देश


स्वजल के परियोजना प्रबंधक ने ग्राम पंचायत सिंवाल की पूर्व प्रधान को सरकारी धन के दुरुपयोग मामले में नोटिस जारी कर एक लाख 61 हजार 406 रुपये की धनराशि की वसूली के निर्देश दिए हैं। पूर्व प्रधान को वसूली राशि 15 दिनों के भीतर पंचायत की उपभोक्ता पेयजल एवं स्वच्छता समिति के खाते में जमा करनी है। विकास खंड पाबौ के ग्राम पंचायत सिंवाल को स्वजल विभाग की ओर से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत खाद गड्ढे, कूड़ाघर, सोखता पिट, बंद नाली, चैंबर आदि कार्य के लिए 2 लाख 80 हजार की पहली किश्त नवंबर 2018 को दी गई। विभाग ने दो लाख 46 हजार 400 की धनराशि की दूसरी किश्त जुलाई 2019 को दी, लेकिन पूर्व प्रधान ने कार्यों को आधा-अधूरा छोड़कर विभाग की ओर से दी गई कुल धनराशि पांच लाख 26 हजार 400 रुपये ग्राम पंचायत के उपभोक्ता पेयजल एवं स्वच्छता उपसमिति के खाते से निकाल ली।