Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 12:36 pm IST


चीन सीमा क्षेत्र के निरीक्षण के लिए प्रशासन की टीम बाड़ाहोती रवाना


चमोली-उत्तराखंड में चमोली जिले से लगे चीन सीमा क्षेत्र के निरीक्षण के लिए चमोली प्रशासन की एक टीम सीमा के अंतिम छोर बाड़ाहोती के लिए रवाना हो गई है। टीम एक सप्ताह बाद लौटकर प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेगी। टीम में जिले के 18 विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।