जम्मू के पुंछ दौरे पर आई जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने जिला मुख्यालय के साथ सटे क्षेत्र अजोट में ऐतिहासिक नवग्रह मंदिर का दौरा कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया।
यहां मुफ्ती ने केंद्र शासित प्रदेश में अमन और शांति की कामना भी की। हालांकि महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर बवाल खड़ा शुरु हो गया है। भाजपा ने महबूबा पर निशाना साधते हुए इसे नौटंकी बता डाला। दरअसल, नवग्रह मंदिर में प्रतिमाओं के दर्शन और शिवलिंग पर जलार्पण को भाजपा ने ढोंग बताते हुए कहा कि, साल 2008 में उन्होंने ही अमरनाथ जी श्राइनबोर्ड को भूमि आबंटन का विरोध किया था और आज यह नौटंकी कर रही हैं।
वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर महबूबा मुफ्ती से नाराजगी जताई और कहा कि हमारे धर्म में यह सब करना अनुचित है।