हरिद्वार : जिला कारागार में इस बार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. यहां जेल में बंद कैदी रामायण के किरदारों को बखूबी निभा रहे हैं. इस रामलीला की खासियत ये भी है कि इसमें ना सिर्फ हिंदू बल्कि मुस्लिम कैदी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जेल में बंद ये कैदी रामलीला के माध्यम से दे हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दे रहे हैं.इन दिनों सभी जगहों पर रामलीलाएं चल रही हैं. कलाकार मंचों पर रामायण के किरदारों का अभिनय कर रहे हैं. हरिद्वार जेल में भी कैदी राम, लक्ष्मण, रावण, हनुमान जैसे सभी पात्रों को बखूबी निभा रहे हैं. खास बात है कि रामलीला में हिस्सा ले रहे सिर्फ हिंदू ही नहीं है बल्कि मुस्लिम या दूसरे धर्मों के कैदी भी सनातनी परंपरा में शामिल हो रहे हैं.जेल प्रशासन की ओर से भी रामलीला के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. कैदी पिछले 1 महीने से रामलीला की रिहर्सल में जुटे हुए थे. जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य का कहना है कि जेल के माहौल में सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधि होने से यहां का माहौल सकारात्मक बनता है. कैदी भी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हैं.