सेना के 18 सदस्यीय बाइकर्स अभियान दल द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. रुड़की से शुरू हुआ सेना का यह अभियान दल विभिन्न स्थानों से होते हुए सीमांत जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचा. 18 सदस्यीय अभियान दल में सेना के विभिन्न विंगाें के अधिकारी और जवान शामिल हैं.
बाइक अभियान से सेना में भर्ती होने की प्रेरणा: अभियान दल द्वारा सड़क मार्ग पर पड़ने वाले स्कूल कॉलेजाें में जाकर युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यहां गोपेश्वर इंटर कॉलेज में अभियान दल द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें सेना की खूबियां और सेना से होने वाले लाभ तथा देश प्रेम की जानकारी दी. दल द्वारा एनडीए,आईएमए, एएफए, आईएनए, ओटीएस सहित सेना के विभिन्न कोरों की जानकारी दी गई. सेना में होने वाले कमीशन सहित अन्य तकनीकी जानकारी भी मुहैया करवाई गई.