चंपावत ( टनकपुर ) : पालिका परिषद में आपदा को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें पालिकाध्यक्ष ने नगर क्षेत्र में बारिश के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याओं के निस्तारण करने की बात कही गई। बीते मंगलवार देर शाम पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आपदा को लेकर बैठक बुलाई गई। पालिका अध्यक्ष वर्मा ने निर्देश देते हुए कहा की नगर क्षेत्र में विभिन्न नालियों की सफाई व्यवस्था रखी जाए। कहा समय-समय पर विभिन्न वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाए। साथ ही उन्होंने मानसून सीजन को देखते हुए नगर में जलभराव की समस्या का तत्काल निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।