Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Oct 2021 7:00 am IST


पूर्व सीएम हरीश रावत के भरे मन के घाव, विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कहीं ये बातें


कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा का चुनाव उत्तराखंडित के लिए अंतिम अवसर है। उत्तराखंडियत की विजय के लिए लोगों को कांग्रेस के साथ खड़ा होना चाहिए। कुछ टीवी चैनलों में खुद को सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताए जाने से गदगद रावत ने कहा कि मुझे सत्ता की चाहत नहीं है।

हसरत केवल हर व्यक्ति को विकास से जोड़ने की है। एक समन्वित विकास के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति को राज्य के सभी हिस्सों व वर्गों की विकास संबंधी आवश्यकता व सोच का ज्ञान होना चाहिए। राज्य को एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है जो काफल और काले भट्ट का महत्व समझता हो। साथ ही उसके पास ऐसी क्षमता हो जिसके आधार पर वह मडुवे और गन्ने का समन्वित संगीत तैयार कर सके।