Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 4:11 pm IST

अपराध

ढाई करोड़ रुपये के गबन मामले में कोषाधिकारी समेत पांच लोग गिरफ्तार


टिहरी: नरेंद्रनगर कोषागार में ढाई करोड़ रुपये का सरकारी धन के गबन मामले में पुलिस ने कोषाधिकारी जगदीश चंद्र समेत पांच लोग को गिरफ्तार किया है। बीती शाम नरेंद्रनगर थाना में वरिष्ठ कोषाधिकारी नमिता सिंह ने 12 लोग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले नई टिहरी मुख्य कोषागार में भी दो करोड़ 43 लाख रुपये के सरकारी धन का गबन का मामला सामने आया था। जिसके बाद से कोषागार के दो लेखाकार फरार चल रहे हैं। नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष प्रंदीप पंत ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार, पीआरडी जवान सोबन सिंह के अलावा कल्पेश भट्ट और रणजीत सिंह शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इन सभी ने लगभग ढाई करोड़ रुपये का गबन किया और पेंशन आदि के पैसों को कई लोगों के खातों में ट्रांसफर किया है। मामले की जांच की जा रही है। टिहरी के कोषागार में अभी फिलहाल दो करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन का अंदेशा है। पर यह धनराशि इससे ज्‍यादा भी हो सकती है।