बॉलीवुड ने मनोरंजन के लिए यूं तो कहीं फिल्में निर्देशित की हैं लेकिन इस कड़ी में वो जाने अंजाने कुछ ऐसे यादगार किरदारों को पर्दे पर उतर देता है जो लोगों के जहन में महेज़ रोल नही बल्कि एक जज्बात बनकर अपनी जगह हमेशा के लिए बना लेते हैं। फिर चाहे वो नायक हो या खलनायक, लोग सालों तक इन्हें याद रखते हैं, कुछ ऐसे ही किरदार निभाए हैं मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर ने। बता दें, की क्राइम मास्टर गोगो, नंदू और ऐसे अनेक किरदारों में जान डालने वाले शक्ति कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे है। उनके इस खास दिन पर चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी 5 रोचक बातें: