भीमताल (नैनीताल)। पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों की आजीविका बढ़ाने और पहाड़ में स्वरोजगार के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से मत्स्य विभाग ने कलस्टर तैयार कर मत्स्य पालन शुरू करा दिया है।
धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरना में जिला योजना की कलस्टर विकास योजना के तहत मत्स्य विभाग ने प्रस्तावित 20 मत्स्य तालाबों में से 14 तालाब तैयार कर दिए हैं। इनमें अब किसान मछली का उत्पादन कर सकेंगे। सीडीओ के अनुसार सरना क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को मत्स्य तालाबों का लाभ दिया गया है। विभाग की ओर से तालाबों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान राशि दी गई है।