रामानंद सागर कृत पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' 1987 से लेकर आज तक लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है। कोरोना काल में इस शो के रिपीट टेलीकास्ट ने इस बात को साबित कर दिया था और तमाम टीआरपी के रिकॉर्ड्स टूट गए थे। वैसे तो 'रामायण' पर अब तक कई शो बन चुके हैं लेकिन लेकिन रामानंद सागर की 'रामायण' को जितना पसंद किया गया उतना किसी और को नहीं। क्या आपको पता है उस समय इस शो को बनाने में रामानंद सागर ने कितना खर्च किया था और शो ने कितनी के कमाई की थी।
आपको बता दें कि रामानंद सागर ने इस शो को बहुत ही शिद्दत से बनाया था, जिसका फल भी उन्हें मिला। दर्शकों ने उनके इस शो का दिल खोलकर स्वागत किया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि रामानंद सागर उस समय अपने शो के एक एपिसोड को बनाने में लाखों रुसे में वे एक एपिसोड के 40 लाख रुपए कमा लिया करते थे। कहने का मतलब ये कि कुल 78 एपिसोड्स के 'रामायण' सीरिपए खर्च करते थे। बताया जाता है कि उस वक्त शो के एक एपिसोड को शूट करने में करीब 9 लाख रुपए खर्च आता था। ऐयल को बनाने में 7 करोड़ की लागत आइए थी। वहीं मेकर्स ने शो से 31 करोड़ 4 लाख रुपए कमाए थे।