Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jan 2022 7:00 am IST


देहरादून में आया सोने और चांदी के दाम में बदलाव, ये रहे दाम


देहरादून की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,950.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 120.0 रुपये अधिक रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 63,340.0 रुपये रहा।

देहरादून में कल सोने का भाव 48,830.0 रुपये और चांदी का भाव 62,570.0 रुपये था।

सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।