देहरादून। देहरादून में आबकारी विभाग ने देहराखास इलाके में एक घर में चल रहे नकली शराब बनाने के काले कारोबार का भांडाफोड़ किया है। यहां से बड़ी मात्रा में होलोग्राम, तैयार शराब व खाली पव्वे बरामद हुए हैं। फैक्टरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत संजय रावत की टीम ने छापेमारी की । टीम को रविवार को नकली शराब के काले कारोबार की सूचना मुखबिर से मिली। पूछताछ करने पर पटेल नगर के एक घर में छापेमारी की गयी जिसमें भारी मात्रा मे अवैध शराब बनाने का समान होलोग्राम, लेवल , कैरेमल, खाली बोतल व देशी शराब बरामद की गयी हैं।