Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 3:19 pm IST


श्रीनगर में अनोखी घटना - कुत्ते के डर से उल्टे पांव दौड़ा गुलदार


श्रीनगर: आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी कि अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है. कुछ ऐसा ही दृश्य श्रीनगर के एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो श्रीनगर के जीजीआईसी रोड के आसपास का बताया जा रहा है. इसमें रोड पर एक गुलदार चहलकदमी करता दिखाई दे रहा है, लेकिन थोड़ी ही देर में वहां मौजूद कुत्तों ने गुलदार को खदेड़ दिया. कुत्तों का झुंड देखकर गुलदार जान बचाकर भागता दिखाई दिया. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.इन दिनों श्रीनगर में फिर से एक बार गुलदार की धमक देखने को मिल रही है. यहां देर रात एक गुलदार बीच सड़क पर चहलकदमी करते हुए दिखाई पड़ा है. हैरानी की बात ये है कि इस गुलदार को वहां पर मौजूद कुत्तों ने खदेड़ कर काफी दूर तक दौड़ाया. ये घटना श्रीनगर के जीजीआईसी रोड के आसपास की बतायी जा रही है.