धारचूला से मुनस्यारी के मल्ला जोहार में चार क्विंटल खाद्यान्न सामग्री लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के कारण धारचूला लौटना पड़ा। पूर्ति विभाग की टीम इन गांवों में खाद्यान्न भेजने के लिए मौसम साफ होने का इंतजार कर रही है। मौसम साफ होते ही इन गांवों में खद्यान्न सामग्री पहुंच जाएगी। खाद्यान्न भेजने के लिए धारचूला हेलीपेड में सामान भेज दिया है। डीएम के आदेश के बाद पूर्ति निरीक्षक केएस कुंवर के नेतृत्व में पांच क्विंटल खाद्यान्न सामग्री धारचूला हेलीपेड पहुंचा दी है। मौसम खुलने के बाद धारचूला से खाद्यान्न सामग्री मल्ला जोहार के गांवों में पहुंचाई जाएगी। पांच क्विंटल राशन में तेल, मसाले, दाल, आटा, साबुन, चायपत्ती, मैगी आदि शामिल है। खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने के लिए मौसम खुलने का इंतजार किया जा रहा है। कुंवर ने बताया कि 22 सितंबर तक धारचूला के चौंदास और दारमा वैली को भी खाद्यान्न सामग्री भेजी गई। मुनस्यारी और मल्ला जोहार के बुर्फू केे लिए तैनात खाद्य विभाग के कर्मी मोहित विजय कुमार पिछले दो माह से मेडिकल पर होने के कारण एकमात्र पूर्ति निरीक्षक केएस कुंवर के जिम्मे धारचूला, मुनस्यारी, बुरफु, मदकोट, उच्छैति का कार्यभार है। इस कारण खाद्यान्न वितरण में दिक्कत हो रही है। मल्ल जोहार विकास समिति के अध्यक्ष राम सिंह धर्मशक्तू ने एसडीएम और एफजीआई की नियुक्ति करने की मांग की है।