अल्मोड़ा-मानसून सत्र की पहली बरसात ने ही आपदा जैसा एहसास करा दिया है। क्षेत्र की कई सड़कें आपदा से क्षतिग्रस्त हो गई हैं और ग्रामीण क्षेत्रों के कई मकानों की सुरक्षा दीवार आपदा की भेंट चढ़ चुकी है। विकासखंड भैंसियाछाना के कुंजकिमोला गांव में सिंचाई पंपिंग योजना पर भी अतिवृष्टि की मार पड़ रही है।