पिथौरागढ़-कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को आज छह माह पूरे होने पर आम आदमी पार्टी, भाकपा माले कार्यकर्ताओं और जनमंच ने घरों में रहकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने काले झंडे भी फहराए। भाकपा माले के गोविंद कफलिया ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है इसलिए उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुशील खत्री और पार्टी के नौजवान कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में आज छह माह पूरे होने पर अपने अपने घरों में हाथ में तख्ती लेकर किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ काला दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जबरन काला कानून किसानों के ऊपर थोपा है।