Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 1:49 pm IST


रामदेव के फूड प्लांट में सेंट्रल GST टीम की छापेमारी


योग गुरु बाबा रामदेव  के फूड प्लांट में सीजीएसटी टीम ने की छापेमारी की। इस टीम में 11 लोग शामिल थे। टीम करीब सात घंटे तक फूड प्लांट में रही है। इस दौरान टीम ने प्लांट से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले। टीम ने बाबा रामदेव के फूड प्लांट में कौन-कौन से दस्तावेज खंगाले गए और क्या कार्रवाई हुई, इसके बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि स्वामी रामदेव ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि यह रूटीन काम है, फिलहाल ऑडिट चल रहा है। उसको लेकर ही कागजों की कार्रवाई हो रही है।