DevBhoomi Insider Desk • Tue, 23 Aug 2022 1:53 pm IST
ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर खड़े बिजली पोल से यातायात बाधित
बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर बिजली पोल खड़ा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। इससे काशीपुर डिपो की बसों को पटेलनगर होकर गुजरना पड़ रहा है। डिपो के एआरएम ने बिजली विभाग केे ईई को पत्र लिखकर वहां से पोल शिफ्ट कराने की मांग की है। काशीपुर में बाजपुर रोड पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था ने सड़क किनारे खड़े बिजली पोल नाली के अंदर शिफ्ट कराने के लिए ऊर्जा निगम में इस्टीमेट जमा कराया था। निगम ने बाजपुर मार्ग के सर्विस रोड पर लगे करीब 18 बिजली पोल वहां से हटाकर नाली के अंदर शिफ्ट कर दिए हैं लेकिन बाजपुर रोड पर लगा पोल अभी शिफ्ट नहीं हो सका है। इससे बाजपुर रोड पर सर्विस रोड की दायीं ओर की सड़क पर यातायात प्रभावित हो रहा है। इसके चलते सर्विस रोड पर चारपहिया वाहन गुजरने से दिक्कत हो रही है।