पिथौरागढ़ : झूणी के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन में सरकारी धन की अनियमितता को लेकर डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। स्थानीय उमेद सिंह ने डीएम को दिए पत्र में कहा कि जल जीवन मिशन में काफी अनियमिततायें की गई हैं। पुरानी लाइनों को तोड़कर, पाइप बदलकर कार्य किया गया। पूर्व में सीडीओ कार्यालय में पेयजल योजना को लेकर ज्ञापन दिया,जांच के बाद दो माह तक काम बंद रहा पर दोषियों पर कार्रवाही नहीं की गई। सरकारी धन से टंकी निर्माण में भी काफी लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच न होने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।