Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Aug 2023 5:58 pm IST


पुरोला में माटी कलश के साथ निकाली तिरंगा यात्रा


मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पुरोला विकासखण्ड में अनूठी परम्परा के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गांव से हाथों में माटी लिए तिरंगा लहराकर विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचे प्रधानों का बैंड बाजों से स्वागत कर माटी को तिलक किया गया।
पुरोला विकासखण्ड में गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत गांव की माटी विकासखण्ड में अनूठी व आकर्षक परम्परा से पहुंचाई गयी ग्राम प्रधानों ने बन्दे मातरम, मेरा देश मेरी माटी व मेरा देश महान के नारे लगाते हुए हाथों में गांव की माटी के कलश को तिरंगा लहराते हुए अपने अपने गांव से पुरोला पहुंचे जहां पर एकत्रित होकर विकासखण्ड कार्यालय के लिए नारों के साथ हाथों में तिरंगा लहराते बैंड बाजों की धुन में प्रवेश हुए जंहा बैंड बाजों की धुन के साथ गांव की माटी लिए प्रधानों का ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने भव्य स्वागत कर माटी को तिलक किया तथा अपनी माटी के प्रति हमेशा बफादार रहने की अपील की। खण्ड विकास अधिकारी आरपी जोशी ने कहा कि माटी हमारी पालनहार है हमारा अभिमान है जिसकी पूजा करना हमारी परम्पराओं में शामिल है, इसलिए हमने अलग अलग दिनों में न बुलाकर सभी ग्राम पंचायतों से प्राधानगनो को एक ही दिन माटी के साथ आमंत्रित किया जिससे कार्यक्रम की महत्ता बनी रहे व सबके मन मे एक उत्साह ,अपने माटी के प्रति सम्मान तथा कर्तव्य की अनुभूति हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर से माटी का एकत्रीकरण विकासखण्ड में किया गया है जिसको अब राज्य स्तर पर भेजा जाएगा जंहा से देश की राजधानी में अमृत वाटिका स्थापित करने के लिए यह पवित्र माटी पंहुचाई जाएगी जो विश्व पर्यावरण संरक्षण के लिए एक नायाब प्रेरणादायक पहल होगी। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार, खण्ड विकास अधिकारी आरपी जोशी सहित धरमलाल दौरियाल, अरविंद पंवार, लोकेश नौटियाल, देवेंद्र नौडियाल,अंकित रावत, आनंद रतूड़ी, परमेश्वरी आदि प्रधान व पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।