Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

ऋषि सुनक को शेखर कपूर ने बधाई दी, फिर बोले- मैं हुआ था रेसिज्म का शिकार


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनने पर फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने भी रिएक्ट किया है। उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर सुनक को बधाई देते हुए कुछ पुरान बातें शेयर कीं। शेखर का कहना है कि जब वो ब्रिटेन में पढ़ाई करने गए थे तो उन्होंने भारतीयों को फर्श साफ करते देखा। उन्हें खुद भी कई बार रेसिज्म का सामना करना पड़ा था।


हाल में ही यूके के 57वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले भारतवंशी ऋषि सुनक को अभी तक कई बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी है। इसी क्रम में अब फिल्म निर्माता शेखर कपूर का भी नाम जुड़ गया है। बता दें कि शेखर कपूर ने मिस्टर इंडिया, बैंडिट क्वीन, मासूम और एलिजाबेथ जैसी बेहतरीन फिल्‍में बनाई हैं। उनकी फिल्म बैंडिट क्वीन चंबल की डकैत और बाद में राजनेता हुईं फूलन देवी के लाइफ पर बनी थी। आपत्तिजनक सीन्स की भरमार होने के कारण ये फिल्म विवादों में भी रही थी।