देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक को केजरीवाल मॉडल पर बहस के लिए दिल्ली बुलाया था। मदन कौशिक दिल्ली नहीं गए। वह बुधवार को देहरादून में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वह मनीष सिसोदिया से कोई बात नहीं करेंगे। उन्हें जो बोलना होगा वह राज्य की जनता से कहेंगे। कहा कि मनीष सिसोदिया पर्यटन राजनीति कर रहे हैं। सिसोदिया ने बहस के लिए बुधवार (छह जनवरी) सुबह 11 बजे का समय तय किया था। उन्होंने कहा था कि अगर आप अपनी सरकार के पांच काम नहीं गिना सकते तो कम से कम केजरीवाल का काम तो देख सकते हैं। मनीष सिसोदिया की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया था कि चार जनवरी को वह कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के चैलेंज का स्वीकार करते हुए बहस करने के लिए देहरादून आए थे लेकिन मदन कौशिक नहीं आए।