Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 6:37 pm IST


कांग्रेस विधायक आदेश चौहान और मुख्यमंत्री में तीखी नोकझोंक


रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेने के दौरान जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने जब अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र की अनदेखी करने और पीड़ित परिवारों की बात ना सुनने के बात कहीं तो मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान का पारा चढ़ गया और मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक के बीच बहस हो गई। जसपुर क्षेत्र में खराब दाल और एक लापता लड़की की तहरीर पर पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करने और अधिकारियों द्वारा विधायक के द्वारा की गई शिकायतों पर कार्यवाही या निस्तारण ना करने पर जब उन्होंने यह बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय अधिकारियों पर आदेश करने का नहीं है बल्कि काम कराने का है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कह दिया कि इस कोरोना काल मे विपक्ष को ये सब मुद्दे नही उठाने चाहिए। जिसको लेकर जसपुर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बीच तकरार हो गया,और दोनों के बीच जमकर कलेक्ट्रेट ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में तीखी बहस हुई। वही सभागार में चर्चा और बहस शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।