धर्मनगरी हरिद्वार में शनिवार तड़के एक स्विफ्ट डिजायर कार हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर ओम पुल के पास गंगनहर में गिर गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद रस्सों की मदद से कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला.अजय पुत्र संतोष सिंह रावत निवासी झंडी चौड़, पश्चिमी थाना कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष और गणेश कुमार पुत्र हरीश चंद्र ग्राम और पोस्ट अमसौड़ थाना कोटद्वार जिला पौड़ी उम्र 23 वर्ष कार में सवार थे. दोनों को सकुशल नहर के पानी से बाहर निकाला गया. उनकी कार संख्या Uk 15 TA-1614 स्विफ्ट डिजायर को हाइड्रा मशीन मंगाकर नहर से बाहर निकाला गया.