Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 9:00 pm IST

नेशनल

केरल सरकार की किरकिरी करा के वापस लौटा किसान, खेती के गुन सीखने गया था इस्राइल...


केरल सरकार की तरफ से इस्राइल भेजे गए किसानों के प्रतिनिधिमंडल में से गायब किसान का पता चल गया है। दरअसल किसान गायब नहीं हुआ था बल्कि यहूदियों के पवित्र स्थल जेरुसलम और बेथेलम घूमने गया था!

राज्य सरकार की हुई किरकिरी...

हालांकि, किसान के गायब होने के इस मुद्दे को लेकर केरल सरकार की खूब किरकिरी हुई थी और विपक्ष ने भी राज्य सरकार को निशाने पर लिया था। बता दें कि केरल सरकार ने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को इस्राइल में खेती की नई तकनीक सीखने भेजा था। इसी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसान बीजू कूरियन (48 वर्षीय) दौरा खत्म होने के बाद लापता हो गया था। 

किसान ने मांगी माफी...

कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचकर किसान ने केरल सरकार, राज्य के कृषि मंत्री पी प्रसाद और प्रतिनिधिमंडल के 27 सदस्यों से माफी मांगी। किसान ने बताया कि, इस बीच उसे पता चला कि, उसके लापता होने की खबरें मीडिया में चल रही हैं। ऐसे में वह घबरा गया। किसान ने बताया कि, उसने किसी की मदद से अपने घर फोन करके खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी।