काशीपुर: कहते हैं पूत के लक्षण पालने में दिखाई दे जाते हैं। यह कहावत उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में कर्मचारी के पद पर कार्यरत कैलाश चंद्र दिवाकर के बेटे विवेक पर सटीक बैठती है। उसने जहां हाईस्कूल में 97.4 अंक पाकर 4वीं रैंक हासिल की थी तो वहीं अब इंटर में भी 96.4 अंक पाकर 4वीं रैंक हासिल कर माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।मोहल्ला कटोराताल निवासी कैलाश चंद्र दिवाकर करीब 14 वर्ष से उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने दोनों बेटे बड़े बेटे यश दिवाकर और छोटे बेटे विवेक दिवाकर को इसी स्कूल में कक्षा छह से पढ़ाया। विवेक के पिता कहते हैं उनका सपना है कि उनके बेटे कुछ बनकर दिखाएं और उनकी मेहनत का फल दें। उन्हें उम्मीद है कि उनके दोनों बेटे भविष्य में समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ाएंगे। बताया कि बड़ा बेटा यश दिवाकर द्वाराहाट से बीटेक कर रहा है, जबकि बेटी ज्योति राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से बीएससी कर रही है। उनकी बेटी ज्योति भी पूरी लगन के साथ पढ़ाई करती है और हर वर्ष बहुत अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होती है।