चंपावत : राजकीय पीजी कॉलेज चम्पावत का सात दिनी विशेष एनएसएस शिविर राउमावि मुड़ियानी में शुरू हो गया है। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने गांव में जागरूकता अभियान संचालित कर लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण आदि के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रणीता नंद ने मंगलवार को शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने शिविर के दौरान गांव में रचनात्मक गतिविधियां संचालित करने की बात कही।