Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Feb 2022 1:49 pm IST

नेशनल

मुकेश अंबानी ने खुद को बताया प्रकृति प्रेमी


छठा तीन दिवसीय एशिया आर्थिक वार्ता (एईडी) सम्मेलन बुधवार से शुरू हुआ। इसके पहले दिन बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कहा कि पुणे आईटी सेक्टर के लिए एक हब बन गया है। उन्होंने संबोधित करते हुए ग्रीन एनर्जी को लेकर कहा कि यह बेहतर जीवन की राह आसान बनाएगी।  मुकेश अंबानी ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत का समय है। पिछले कुछ साल में जीवाश्म ईंधन का प्रयोग बढ़ा है और ग्रीन एनर्जी बेहतर जीवन की राह को आसान बनाने का काम करेगी। इसके साथ ही उन्होंने वार्ता के दौरान खुद को वाइल्डलाइफ और प्रकृति का बड़ा प्रेमी हूं करार दिया। उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति और जानवरों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।साथ ही उन्होंने पर्यावरण में बदलाव को मानवता के लिए एक बड़ा खतरा करार दिया है।