चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया की गिनती सूबे के तेजतर्रार और काम के प्रति कर्मठ युवा अफसरों में होती है और वे जनता के हित के लिए काम करने के लिए बेहद मशहूर हैं। मगर इसी के साथ में वे लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को सबक सिखाने से भी नहीं हिचकिचाती हैं। चमोली में ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ स्वाति एस भदौरिया कई कड़े कदम उठा चुकी हैं। एक बार फिर से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि चमोली जिले में ड्यूटी में लापरवाही दिखाने वाले और मुफ्त खोर अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा.