केंद्र सरकार ने टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। टिहरी झील समग्र विकास योजना के तहत 12 सौ करोड़ से टिहरी झील में पर्यटन विकास के कार्य किए जाएंगे। जिसके तहत झील में नए बोटिंग प्वाइंट से लेकर पर्यटकों के लिए कई तरीके की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिसके बाद इन दिनों टिहरी झील में विकास कार्यो की डीपीआर बनाई जा रही है। इसमें कोटी और डोबरा में स्थाई बोटिंग प्वाइंट और तिवाड़ गांव टिपरी में अस्थायी जेटी के बोट प्वाइंट बनाए जाएंगे। वहीं प्रतापनगर में एक विशाल साइनेज में टिहरी झील लिखा भी बनाया जाएगा।