Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jan 2022 4:27 pm IST


असामाजिक तत्वों ने तोड़ी पुलिया और कुर्सियां


बदरीनाथ हाईवे पर जोगीधारा में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने एक वर्ष पूर्व सौंदर्यीकरण कार्य किया और यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लकड़ी की पुलिया स्थापित की थी, लेकिन असामाजिक तत्वों ने इस पुलिया को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पर्यटक अब पुलिया में जाने से भी कतरा रहे हैं। जोगीधार में ऊंची चट्टान से पानी का झरना बहता है, जो पर्यटकों के साथ ही बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। यहां वन विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर सौंदर्यीकरण कार्य किया। यहां पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के बैठने के लिए लकड़ी की कुर्सियां और पुलिया स्थापित की गई थीं, लेकिन असामाजिक तत्वों ने पुलिया और कुर्सियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।