बदरीनाथ हाईवे पर जोगीधारा में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने एक वर्ष पूर्व सौंदर्यीकरण कार्य किया और यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लकड़ी की पुलिया स्थापित की थी, लेकिन असामाजिक तत्वों ने इस पुलिया को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पर्यटक अब पुलिया में जाने से भी कतरा रहे हैं।
जोगीधार में ऊंची चट्टान से पानी का झरना बहता है, जो पर्यटकों के साथ ही बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। यहां वन विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर सौंदर्यीकरण कार्य किया। यहां पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के बैठने के लिए लकड़ी की कुर्सियां और पुलिया स्थापित की गई थीं, लेकिन असामाजिक तत्वों ने पुलिया और कुर्सियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।