Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Oct 2021 2:09 pm IST

जन-समस्या

डिग्री कॉलेज खोलने के लिए जनांदोलन की चेतावनी;


रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर में डिग्री कॉलेज की घोषणा पूरी नहीं होने पर संघर्ष समिति ने रोष जताते हुए मांग पूरी करने की मांग की। तल्लानागपुर संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद वशिष्ठ ने कहा वर्ष 2016 में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी। ग्राम पंचायत मयकोटी के ग्राम प्रधान व वन पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर 349 नाली भूमि का नक्शा राजस्व विभाग को प्रमाणित के लिए भेज दिया है। वर्ष 2019 में समिति के अध्यक्ष पूर्ण सिंह नेगी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मिले थे। तब, उन्होंने डिग्री कॉलेज के संचालन को लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने भी एक माह पूर्व चोपता में डिग्री कॉलेज सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया था लेकिन स्थिति जस की तस है। उन्होंने दो माह के भीतर डिग्री कॉलेज के संचालन का शासनादेश नहीं होने पर जनांदोलन की चेतावनी दी है।